Apnu Uttarakhand

महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी को हरीश रावत ने बताया भाजपा कार्यकर्ता,केंद्र सरकार पर भी बोल हमला

देहरादून। महाराष्ट्र में सरकार और महामहिम राज्यपाल के बीच विमान को लेकर हुए टकराव के बाद राजनीतिक रूप से गहमागहमी बढ़ गई है… एक तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं तो दूसरी तरफ राज्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने राज्यपाल और मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है…हरीश रावत ने मोदी के राज में राज्यपाल को भाजपा का कार्यकर्ता बताया। उत्तराखंड में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों मौजूद है, प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कोशियारी उत्तराखंड में पहुंचे हैं। लेकिन उनके उत्तराखंड दौरे से पहले महाराष्ट्र सरकार के साथ स्टेट प्लेन को लेकर हुए विवाद पर राजनीतिक गहमागहमी तेजी से आगे बढ़ रही है। दरअसल उत्तराखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे विवाद पर महाराष्ट्र सरकार का समर्थन किया है। हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार में चाहे भगत सिंह कोश्यारी हो या फिर बंगाल के राज्यपाल या दूसरे राज्यों में नियुक्त किए गए राज्यपाल यह सभी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि शायद केंद्र सरकार ने ही इन्हें राज्यों में संविधान पर ताला लगाकर रखने के लिए विशेष तरह के ताले दिए हैं। हरीश रावत ने कहा कि वे एक तथ्य जानते हैं कि मोदी के राज में राज्यपाल भी पार्टी कार्यकर्ता होते हैं और महामहिम के तौर पर यदि संविधान में बैठे व्यक्ति द्वारा बात की जाएगी तभी संविधान पद की बात हो सकती है लेकिन मौजूदा हालात में ऐसा नहीं है और राज्यपाल भी अपनी गरिमा को खोकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के तौर पर व्यवहार कर रहे हैं।

Exit mobile version