Apnu Uttarakhand

हरीश रावत देंगे कमलनाथ को सरकार बचाने के टिप्स,कांग्रेस हाईकमान ने हरदा पर जताया भरोषा

देहरादून । मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पर मंडरा रहे काले बादलों हटाने की कुछ हद तक जिम्मेदारी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी सौंपी गई है । जी हां कांग्रेस हाईकमान ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के भीतर जारी खींचतान और सरकार बचाने के लिए हरीश रावत को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है । हरीश रावत के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को भी ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है । आपको बता देगी 2016 के समय उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ी टूट देखने को मिली थी, उस समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ही थे, हरीश रावत सरकार को छोड़कर उस कई मंत्री विधायक सरकार को छोड़कर भाजपा के साथ चले गए थे,तमाम सियासी दांवपेंचों के बाद हरीश रावत ने सरकार बचा ली थी,और भाजपा की सरकार गिराने की कोशिशों को नाकाम किया था । ऐसे में कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है कि वह मध्य प्रदेश पहुंचकर कांग्रेस की सरकार बचाएं और उनका जो अनुभव सरकार बचाने का है, उसके टिप्स व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दें । जिसे कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बचा पाए लेकिन ऐसे में देखना ही होगा आखिरकार जो जिम्मेदारी कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत को सौंपी है, वह कितनी कारगर साबित होती है और मध्य प्रदेश में कांग्रेसी अपनी सरकार बचा भी पाती है या नहीं ।

Exit mobile version