हरीश रावत का बढ़ा कांग्रेस में कद,बनाये गए पंजाब के प्रभारी,उत्तराखंड से अनुग्रह नारायण की छुट्टी
देहरादून। कांग्रेस हाईकमान ने कांग्रेस संगठन में पूरे देश में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत कई राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले गए हैं उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह को भी कांग्रेस हाईकमान ने हटा दिया है, बताया जा रहा है कि अनुग्रह नारायण सिंह के हटने के पीछे हरीश रावत की नाराजगी बताई जा रही है,क्योंकि कई मौकों पर हरीश रावत के खिलाफ अनुग्रह सिंह नारायण रहते थे,जिसका खामियाजा अनुग्रह नारायण सिंह को उठाना पड़ा है। वही उत्तराखंड कांग्रेस का प्रभारी देवेंद्र यादव को बनाया गया है,जो हरीश रावत के करीबी है।
पंजाब के प्रभारी बने हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कद उत्तराखंड कांग्रेस में और बढ़िया है हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है उसका प्रदेश प्रभारी बनाया जाना हरीश रावत के बढ़ते कद को आसानी से देखा जा सकता है। कांग्रेेेस हाईकमान के द्वारा हरीश रावत को पंजाब का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने से हरीश रावत समर्थकों में उत्साह भर गया है ।