हरीश रावत का जमातियों को वीडियो सन्देश,कोरोना छिपाने से और बढ़ेगा इसलिए जमाती सामने आए
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर जहां सभी चिंतित हैं वही 15 जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद हर कोई चिंतित नजर आ रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इसी चिंता को देखते हुए जमा क्यों को लेकर एक वीडियो संदेश जारी की है जिसमें हरीश रावत में जमाती को सलाह दी है अपने परिवार और समाज की चिंता को देखते हुए आगे आएं और प्रशासन को इसकी सूचना दें और अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराएं हरीश रावत ने यह भी कहा है कि कोरोना छुपाने से और बढ़ेगा । इसलिए वह जमातियों से अपील करते हैं कि वह आगे आएं और अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराएं, हरीश रावत का कहना है 98 प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक हो रहे है । इसलिए वह कहना चाहते है परिवार की सुरक्षा और समाज की सुरक्षा को देखते हुए जमाती कोरोना का चेकप कराएं।