हरीश रावत के खिलाफ हरक के तेवर पड़े नरम,हाथ जोड़ कर मांगी माफी,कहा अब बड़े भाई के खिलाफ नहीं बोलूंगा कुछ
देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है,हरक सिंह रावत का कहना है कि वह अब हरीश रावत के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे,हरक सिंह रावत ने हाथ जोड़ते हुए कहां है कि वह हरीश रावत के चरणों में नतमस्तक हैं,हरीश रावत का हर शब्द उनके लिए आशीर्वाद है फूल के सम्मान है। अब वह हरीश रावत के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे। हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं इसलिए वह माफी मांग रहे हैं इसका यह मतलब नहीं कि वह कांग्रेस में जाने के लिए माफी मांग रहे हैं। आपको बता दें कि हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच जुबानी जंग 2016 से ही जारी है लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते हुए यह जंग और तेज हो गई थी जब हरीश रावत ने बागियों को जिनमें हरक सिंह रावत भी शामिल हैं पापी और अपराधी तक कह दिया था जिसको लेकर हरक सिंह ने भी कई पलटवार हरीश रावत पर किए थे। हरक के माफी मांगने के बयान पर अब सियासी गलियारों में इस बात के मायने निकाले जा रहे हैं कि आखिर हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से माफी क्यों मांगी है।