Apnu Uttarakhand

कांग्रेस में जाने की चर्चाओं पर हरक का बड़ा बयान,कहा – कांग्रेस में जाना चाहूँ तो भी हरीश रावत नहीं रोक सकते,हरीश रावत के गांव जाने की भी जताई इच्छा

देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच जहां जुबानी जंग जारी है वहीं कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं पर हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है,हरक सिंह रावत का कहना है कि यदि वह कांग्रेस में शामिल होना चाहे तो हरीश रावत उन्हें रोक नहीं पाएंगे,लेकिन उनका कांग्रेस में शामिल होने का सवाल ही नही है,और हरीश रावत चाह कर भी उन्हें कांग्रेस में शामिल नहीं करा सकते। आपको बता दें कि यह बयान हरक सिंह रावत का उस बयान पर सामने आया है जिसमें हरीश रावत ने बागियों की कांग्रेस में एंट्री को लेकर माफी मांगने की बात कही थी। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर साथ ही तंज कसते हुए कहा है कि हरीश रावत कौन सी मिट्टी के बने हुए हैं कि विधानसभा में दो दो जगह से चुनाव हार गई फिर भी फोन्दुया बने हुए हैं,हरीश रावत के गांव पहुंचकर उस मिट्टी की परख करना चाहता हूं,जिसके हरीश रावत बने हुए हैं, हरीश रावत के गांव पहुंचकर मिट्टी को माथे पर लगाना चाहता हूं। वैसे वह एक बार हरीश रावत के गांव गए भी हैं, लेकिन जिस मिट्टी के हरीश रावत बने हुए हैं उसकी परख करना चाहता हूं।

प्रीतम सिंह से मुलाकातों को लेकर स्थिति की स्पष्ट

वहीं प्रीतम सिंह से मुलाकातों को लेकर हरक सिंह रावत ने स्थिति भी स्पष्ट किए हरक सिंह रावत का कहना है कि जिस दिन वह दिल्ली जा रहे थे प्रीतम सिंह उन्हें उसी फ्लाइट में मिल गए। जिसके बाद मीडिया में खबरें चलने लगी कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने खबरों का खंडन करने के लिए भाजपा कार्यालय जाने का मन बनाया, ताकि उन खबरों का खंडन हो सके। वही आज प्रीतम सिंह के उनके आवास पर पहुंचने को लेकर भी मीडिया के द्वारा खबरें चलाई गई जिसके बाद वह स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह एक मंत्री के नाते सभी की बात सुनते हैं इसलिए प्रीतम सिंह जो मामले वह लेकर आएंगे उन पर बातचीत की जाएगी इसका मतलब यह नहीं कि कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

Exit mobile version