Apnu Uttarakhand

हरक की कांग्रेस में एंट्री से पहले ही घमसना,डोईवाला से हरक लड़े चुनाव तो कांग्रेस नेता उठा सकते है खुद के नुकसान के लिए बड़ा कदम,चेहरा दान करने की दी चेतावनी

देहरादून। धामी सरकार से बर्खास्त कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं जहां तेज हो चली है,वही कुछ चर्चाएं यह भी है कि हरक सिंह रावत इस समय मझदार में फंसे हुए हैं,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस में हरक सिंह रावत के शामिल होने को लेकर अड़चन बने हुए हैं, यही वजह है कि आज हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से माफी मांगने की भी बात कही है। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस में हरक सिंह रावत को लिए जाने को लेकर विरोध के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं। केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत सीधे तौर से जहां कांग्रेस में हरक सिंह रावत के लिए जाने के पक्ष में नहीं है । वही हरक सिंह के कांग्रेस में शामिल होकर डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के खिलाफ भी कांग्रेस में हरक सिंह के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई है। डोईवाला से कांग्रेस में टिकट के प्रबल दावेदार एसपी सिंह ने साफ तौर से कह दिया कि डोईवाला में बाहरी उम्मीदवार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी से वह मांग करते हैं कि डोईवाला में स्थानीय उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाए। एसपी सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि राजनीति में चरित्रहीन लोगों को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए और यदि डोईवाला में किसी राजनैतिक चरित्रहीन व्यक्ति को टिकट मिलता है तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। एसपी सिंह का कहना है यदि पार्टी ने किसी ऐसे राजनीतिक चरित्रहीन व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया तो वह उसी दिन अपने चेहरे का दान कर देंगे जिस तरीके से रक्तदान किया जाता है उसी तरीके से वह अपने चेहरे का दान कर देंगे। यानी कुल मिलाकर कहें तो हरक सिंह रावत से जिस तरीके से भाजपा के कई विधायक और उम्मीदवार 2 दिन पहले परेशान नजर आ रहे थे। अब वही परेशानी कांग्रेस के भीतर भी देखने को मिलने लगी है। क्योंकि भाजपा में रहते हुए भी हरक सिंह रावत कई विधानसभा सीटों से खुद की दावेदारी पेश कर रहे थे, और अपने परिवार के लिए टिकट की मांग कर रहे थे । वहीं भाजपा से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस में शामिल होने के बात हरक सिंह रावत कर रहे हैं, और कांग्रेस से कई सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर उनकी नजरें है,जिससे कांग्रेस उम्मीदवार अब परेशान नजर आ रहे हैं ।

Exit mobile version