उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड परिवहन निगम के मुख्यालय का जल्द बदलने जा रहा पता,मुख्यालय बदलने से हर महीने लाखों रुपये की होगी बचत – चंदन रामदास

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम के मुख्यालय का जल्द पता बदलने जा रहा है,जी हां परिवहन मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि उत्तराखंड परिवहन निगम का मुख्यालय जल्द ही परिवहन आयुक्त कार्यालय में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वर्तमान में उत्तराखंड परिवहन निगम का कार्यालय हरिद्वार बाईपास रोड स्थित सहकारिता भवन से संचालित हो रहा है, लेकिन जल्द ही शहस्त्रधारा रोड स्थित परिवहन आयुक्त मुख्यालय में निगम का कार्यालय शिफ्ट कर लिया जाएगा। ऐसा करने की प्रमुख वजह परिवहन मंत्री चंदन राम दास का कहना है,कि वर्तमान में उत्तराखंड परिवहन निगम ढाई लाख रुपए महीने के हिसाब से किराए कि भवन में संचालित हो रहा है,यानी कि पूरे साल उत्तराखंड परिवहन निगम 30 लाख किराए साल के अदा करता है। जिससे बचाने का प्रयास कब किया जाएगा,क्योंकि परिवहन आयुक्त मुख्यालय में परिवहन निगम शिफ्ट होने से कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। एक तरफ से देखें तो परिवहन निगम की फिजूलखर्ची जो किराए को लेकर जा रही है, उसमें पूरी तरीके से बचत हो जाएगी और जिस माली हालत से परिवहन निगम गुजरता है उस पर उभरने में भी काफी मदद परिवहन निगम को मिलेगी। कुल मिलाकर देखें तो परिवहन मंत्री चंदन राम दास का यह निर्णय काबिले तारीफ है, क्योंकि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी फिजूलखर्ची रोकने को लेकर कई तरीके के कदम उठा रहे हैं,तो वहीं दूसरी तरफ परिवहन मंत्री का यह कदम उसी दिशा में एक बेहतर निर्णय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!