Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में शराब पर लगेगा हेल्थ केयर टैक्स,पेट्रोल डीजल के साथ बढ़े शराब के दाम,कैबिनेट ने लगाई मुहर

देहरादून

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म

बैठक में आये 15 बिन्दुओ पर चर्चा हुई

13 बिन्दुओ पर लगी कैबिनेट की मुहर

भारत सरकार के नए आंकड़े आने के बाद उम्मीद है प्रदेश के जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में आ जाएंगे

रेड जोन में आने वाला एक मात्र जिला हरिद्वार भी आ जएगा ऑरेंज जोन में

दूसरे राज्यों में फंसे 1 लाख 70 हजार 252 लोगो ने आवेदन किया है

जो अपने वाहन से उत्तराखंड आना चाहते है वह अपने वाहन से आ सकते है

लंबी दूरी से आने वाले लोगों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उत्तराखंड लौटे युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा

अगली बैठक में स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवाओं को सौगात देने पर लगेगी मुहर

आबकारी विभाग के तहत बढ़ाये गए शराब के दाम

शराब पर लगेगा हेल्थ केयर टैक्स

कल से बढ़ेंगे शराब के दाम

विदेशी शराब पर 20 रुपये से 200 प्रति बोतल बढ़ाये गए दाम

देशी 20 रुपये दाम बढ़ाये गए,फॉरेन लेकर 475 प्रति बोतल बढ़ाया गया दाम

पेट्रोल के बढ़े भी दाम, पेट्रोल में 2 रुपये और डीजल में 1 रूपये बढ़ाया गयाउत्तराखंड खाद्य नागरिक आपूर्ति निमावली 2020 में संशोधन

सेवा अधिनस्थ चयन की जगह लोक सेवा आयोग से होगी भर्ती

हेमवन्ति नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय नियमावली में संसोधन

कुलपति की बढाई गयी आयु

65 की जगह 70 वर्ष की गई आयु

Exit mobile version