Apnu Uttarakhand

हाईकोर्ट ने सरकार को दिया झटका,चारधाम यात्रा पर लगाई रोक

नैनीताल । नैनीताल हाईकोर्ट ने एक बार फिर सरकार को झटका दिया है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के द्वारा चारधाम यात्रा को शुरू करने के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरु करने का सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया था, जिस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी और एसओपी जारी होने से पहले, संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट ने चारधाम को शुरु करनेके सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है और चारधाम यात्रा स्थगित करने का फैसला सुनाया है। वहीं बता दें कि हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा के लाइव दर्शन कराने के निर्देश सरकार को दिए हैं। आपको बता दें कि पहले भी चारधाम यात्रा शुरु करने को लेकर हाईकोर्ट ने इंकार किया था,और सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था कि आखिर सरकार ने क्या तैयारियां यात्रा को लेकर की है। चिकित्सीय सुख सुविधाओं को लेकर भी हाईकोर्ट ने सरकार से कई सवाल किए थे।बता दें कि हाईकोर्ट ने सरकार की आधी अधूरी रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है और यात्रा पर रोक लगाई है।

Exit mobile version