बजट सत्र के 5 दिन में आया ऐतिहासिक फैसला,सत्र चलने का बना नया रिकार्ड
गैरसैंण । गैरसैंण में चल रहे हैं उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सत्र की कार्यवाही चलने के बाद सत्र को 25 मार्च सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है । 5 दिनों तक चले बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान किए गए विधाई कार्यों की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 5 दिनों में 22 घंटे 36 मिनट सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली है,हालांकि 25 मिनट तक सत्र की कार्यवाही में व्यवधान भी रहा इस दौरान 241 तारांकित प्रश्नों को स्वीकार किया गया । जिसमें 46 प्रश्नों के जवाब मिले वहीं 262 तारांकित प्रश्न स्वीकार की गई जिनमें 70 के जवाब मिले अल्प सूचित प्रश्नों की बात करें तो साथ अल्प सूचित प्रश्न स्वीकार किए गए जिनमें दो के उत्तर मिले और 36 प्रश्न इस दौरान अस्वीकार भी किए गए।
ऐतिहासिक फैसला आया 5 दिन में
5 दिनों तक बजट सत्र की कार्रवाई के पहले चरण में 5 दिनों में ही त्रिवेंद्र सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर बड़ा फैसला सुनाते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात कही है, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि यह ऐतिहासिक फैसला लेने के लिए वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हैं और यह 5 दिन वास्तव में अभी तक उत्तराखंड की इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाएंगे। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के लिए वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हैं।