कैसे होंगे बोर्ड परीक्षा संपन्न,अधिकतर परीक्षा केंद्र जब बने क्वॉरेंटाइन सेंटर,शिक्षा सचिव कल लेंगे ग्राउंड रिपार्ट
देहरादून । उत्तराखंड में जिस तेजी से कोराना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है,उससे सवाल उठ रहे है कि आखिर ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 की जो परीक्षाएं बची हुई है कैसे सम्मपन कराई जाएंगी,क्योंकि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए जो परीक्षा केंद्र बनाएं गए थे उन परीक्षा केंद्रों में कई स्कून कोरोंटीन सेंटारों में तब्दील हो गए है। ऐसे में अनुमान लागाया जा रहा था कि 15 जून तक उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को सम्मपन कराई जा सकती है। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा जुलाई महीने में कराई जा सकती है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों की स्थिति की ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए कल शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम सभी जिलों के जिला अधिकारियों से विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात कर जिला अधिकारियेां की भी राय लेंगे। शिक्षा सचिव का कहना है कि यूं तो परीक्षाएं 3 दिन में संपन्न कराए जाने पर विचार चल रहा था लेकिन अगर स्थिति इसी तरीके से रही तो 6 दिन के भीतर परीक्षाएं संपन्न कराई जा सकती हैं।
परीक्षा केंद्र को लेकर शंसय
उत्तराखंड सरकार के साथ ही उत्तराखंड बोर्ड ने भी लगभग परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया था,लेकिन जिस तरीके से उत्तराखंड में कोरोनावायरस कंट्रोल स्थिति में था उसको लेकर परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन अब उत्तराखंड में जिस तेजी से कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं,प्रवासियों के लिए परीक्षा केंद्रों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है, उससे सवाल उठता है कि कैसे बोर्ड परीक्षाए होंगी,कुल मिलाकर देखे तो अब उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षा और पीछे जाने के पूरे अनुमान है,जिस वजह से परीक्षा की तिथि का ऐलान करने में देरी हो रही है ।