उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर,भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं की बीच हुई भिंड़त का पार्टी ने लिया संज्ञान,प्रदेश महामंत्री करेंगे जांच

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच हुई भिड़ंत का संज्ञान लिया है, आपको बता दें कि रायपुर में आज डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने से ठीक पहले भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बीजेपी जिला पंचायत सदस्य को औकात में रहने तक की धमकी दी थी जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह के सामने विधायक काऊ नहीं यहां तक मंत्री को कह दिया कि आप इन्हें अपने साथ क्यों लाए हैं,और यदि धन सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह और उनके साथ आए लोगों के साथ रहेंगे तो वह कार्यक्रम छोड़कर चले जाएंगे। बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ और कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत का संज्ञान पार्टी के द्वारा ले लिया गया है,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं, यानी कि जो घटनाक्रम मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के शामिल होने से पहले घटा है उसकी जांच भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार करेंगे।

भाजपा के भीतर चर्चा गर्म

भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ जिस तरीके से वीडियो में जिला पंचायत सदस्य को औकात में रहने और कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित न करने और उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को खुद का कार्यक्रम बता रहे हैं, उससे पार्टी में उनके व्यवहार की चर्चा की जा रही है, पार्टी नेताओं का मानना है कि विधायक का यह व्यवहार ठीक नहीं है इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है,तो वही कार्यकर्ताओं में भी नकारात्मक असर इसका पड़ा है, वही कुछ नेता यह भी मानते हैं कि भले ही विधायक ने अपनी भड़ास कार्यकर्ताओं पर निकाली हो लेकिन जिस तरीके से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से उन्होंने बातचीत की है और अपना आक्रोश धन सिंह रावत के सामने व्यक्त किया है वह भी एक मंत्री का अपमान है क्योंकि एक मंत्री के लिए प्रदेश की जनता और एक विधायक एक समान है, फिर वह भाजपा कार्यकर्ता हो या फिर आम जनता मंत्री के लिए सभी सर्वोपरि होते हैं,इसलिए वह किस को साथ लेकर आए हैं और किसके साथ खड़े हैं यह टिप्पणी करना सही नहीं है। यानी कि भाजपा के कई नेताओं का मानना है कि विधायक काऊ ने जिस तरीके से मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष अपना रोष प्रकट किया वह भी सही नहीं था। हालांकि भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि उनके खिलाफ रायपुर विधानसभा में षड्यंत्र रचा जा रहे हैं उनके खिलाफ कई बैठक की जा रही है प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं जिस कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री को शामिल होना था उस कार्यक्रम के पोस्टर बैनर भी साडे गए और इसी को लेकर उन्होंने अपनी बात मंत्री के समक्ष रखी।

भाजपा ने लिया संज्ञान क्या होगी कर्रवाई

बीजेपी जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह और भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के बीच हुई तीखी बहस का संज्ञान पार्टी ने ले लिया लेकिन ऐसे में अब देखना यही होगा कि आखिर जब मामले की जांच की जाएगी और दोषी कौन पाया जाता है और यदि भाजपा विधायक दोषी पाए जाते हैं तो क्या भाजपा संगठन उन पर कोई कार्रवाई करेगा यह देखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!