17 दिनों में डीजल पेट्रोल के दामों में बेहताशा वृद्धि,कांग्रेस में आक्रोश,पीएम को भेजा ज्ञापन
देहरादून। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की ओर से देहरादून में जिला अधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेट्रोल डीजल के दामों में की गई व्रद्धि के विरोध में भारत के प्रधान मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के पदाधिकारी ने कहा है कि पिछले 17 दिनों में ही केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवँ डीजल की कीमतों में बेतहाशा वद्धि की गई है ,पिछले 17 दिनों में पेट्रोल ₹8.5 प्रति लीटर महँगा हुआ है और डीजल ₹9.77 महंगा हुआ है। भारत में तेल पर 70% टैक्स है ,अमेरिका में 19 % – जापान में 47%,ब्रिटेन में 62%जर्मनी में 65 % टैक्स लगा हुआ है,भारत पूरे विश्व में तेल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूल रहा है । यह किसी भी प्रकार से उचित नही है अतः हम सब किसान कांग्रेस एवँ कांग्रेस के पदाधिकारी आपसे आग्रह करते है कि तत्काल बढ़े हुये दामों को वापस लेने का कस्ट करें अन्यथा किसान कांग्रेस पूरे देश मे जनांदोलन करेगी । ज्ञापन किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया के नेतृत्व में दिया गया,साथ में पूर्व राज्य मंत्री मनीष नागपाल ,वरिष्ट नेता पीयूष गोड़ ,इंजीनियर कृपाल सिंह ,अशोक मल्होत्रा आदि भी मौजूद रहे।