Apnu Uttarakhand

पीएम मोदी के फ़ीट इंडिया मुहिम से आईएएस अधिकारी हुए प्रभावित,लग्जरी कार छोड़ साइकिल से दफ़्तर आना जाना किया शुरू

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया से प्रेरित होकर उत्तराखंड के सहकारिता सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने लग्जरी कार की सवारी को छोड़ दिया है। यह बात आपको सुनने में भले ही अजीब लगती हो लेकिन हकीकत यही है कि बीवीआरसी पुरुषोत्तम सचिवालय अब लग्जरी कार से नहीं आते हैं। बल्कि साइकिल से आ रहे हैं, रोज सुबह सचिवालय साइकिल से आते हैं और शाम को घर भी साइकिल से जा रहे है।

तकरीबन 20 किलोमीटर की यात्रा रोजाना साइकिल से करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केपीटी इंडिया से काफी प्रभावित है। सचिव सहकारिता विभाग की पुरुषोत्तम का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से पर्यावरण संतुलन के लिए प्रदूषण कम करने की अपील की है । ऐसे में उन्होंने लग्जरी कार की जगह साइकिल से चलना मुनासिब समझा है।उनका कहना है कि युवाओं को भी स्कूल कॉलेज अब साइकिल से जाना चाहिए। इससे यातायात का दबाव भी सड़कों पर कम होगा उनका कहना है कि राजधानी देहरादून में यातायात की समस्याएं देखने को मिलती है। अगर ज्यादा से ज्यादा लोग साइकिल का इस्तेमाल करेंगे तो इससे यातायात भी दबाव कम होगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कदम होगा।

आपको बता दें कि 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम पुरुषोत्तम पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के पीएस के तौर पर काम किया है। 2012 में देहरादून के डीएम भी रह चुके हैं । 2019 में गढ़वाल मंडल के कमिश्नर के तौर पर भी काम किया था। आज सहकारिता सचिव के पद पर कार्यरत हैं उनका कहना है कि साइकिल से आना जाना जहां एक फिटनेस के लिए जरूरी है इससे साइकिल चलाकर मुझे काफी खुशी मिलती है। फिलहाल जिस तरह से बीवीआरसी पुरुषोत्तम सचिवालय अब साइकिल से आ रहे हैं ऐसे में देखना होगा आने वाले दिनों में और अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया के सिपाही बनने की कोशिश करते हैं

Exit mobile version