विधायक हो तो ऐसा,लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे युवाओं की कर रहें है उत्तराखंड से मदद
देहरादून । देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन की वजह से कई लोग देशभर के कोनों – कोनों में फंसे हुए है। जो न तो घर आ पा रहे है न ही जंहा फंसे हुए है वहां से इधर उधर जा पा रहे है । उत्तराखंड के भी कई लोगों दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। उत्तराखंड के ही दो युवकों की कहानी हम आपको बताने जा रहे है जो लॉक डाउन से कुछ दिन पहले उत्तराखंड से चेन्नई रोजगार की तलाश में गए थे,लेकिन लॉक डाउन की वजह से युवाओं को रोजगार नही मिल पाया उल्टा दोनों युवक वहीं फंस गए है। कई दिन तक युवक होटल में ठहरे और जो पैंसे उनके पास थे उनसे वह अपना गुजारा करते रहे लेकिन पैंसे खत्म होने की वहज से होटल का किराया और खाना दोनों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। लेकिन जैसे ही मामला देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कण्डारी के पास पहुंचा,विधायक ने ऊनाना गांव निवासी जितेंद्र सिंह और झल्ड निवासी आनंद पंवार के बैंक खाते होटल का बकाया किराया डालते हुए चेन्नई में ही गेस्ट हाउस में दोनों युवकों की रहने और खाने की व्यवस्था कर दी । जिसके बाद दोनों युवकों ने अपने फेसबुक आईडी से विधायक का धन्यबाद भी अदा किया । आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने लॉक डाउन में फंसे अपनी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को कई राज्यों में उनके कमरों पर राशन पहुंचाई थी जिनको लॉक डाउन की वजह से राशन नहीं मिल पा रही थी ।और युवाओं ने वीडियो बनाकर विधायक का आभार व्यक्त किया था । कुल मिलाकर कहा जाए यदि अगर किसी भी विधानसभा का विधायक विनोद कंडारी जैसा हो तो उस क्षेत्र के युवा मुसीबतों का पहाड़ भी अपने विधायक के बलबूते पार पा सकते हैं।