Apnu Uttarakhand

अपने बच्चों को बनाना चाहते है किसी भी क्षेत्र में अफसर तो आपके लिए लिए है बेहद जरूरी खबर,खास कोर्स के साथ मिलेगी खास तैयारी

देहरादून। हर किसी मां बाप का सपना होता है,कि उनका बेटा या बेटी अफसर बने और इसी सपने के साथ वह अपने बच्चों को पढ़ाते दिखाते भी हैं । लेकिन प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हर मां बाप के सपने पूरे नहीं हो पाते हैं। उसकी वजह कई हो सकती हैं। लेकिन देहरादून स्थित अविरल क्लासेस आपके बच्चों के अफसर बनने का सपना साकार कर सकता है। यूं तो पहले भी जेई और नीट की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में अविरल क्लासेस का नाम सबसे ऊपर । लेकिन अविरल क्लासेस एक और नई मुहिम शुरू करने जा रहा है । जी हां अप्रैल महीने से नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए आईएएस और पीसीएस की तैयारी अविरल क्लासेस शुरु करा देगा । अविरल क्लासेस के डायरेक्टर डीके मिश्रा का कहना है कि अमूमन देखा जाता है कि जो छात्र अपने पढ़ाई के दौरान बेसिक चीजें क्लियर नहीं कर पाते हैं, उनका अफसर बनने का सपना अधूरा सा रह जाता है । लेकिन इसी को देखते हुए अब कक्षा 9 और कक्षा 10 के छात्रों के लिए अविरल क्लासेस छठवीं से लेकर कक्षा 10 तक की एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम की तैयारी का नया कोर्स लांच कर रहा है । जिससे छात्रों की बेसिक ज्ञान कक्षा 9 और कक्षा 10 में ही पूरा हो सकेगा और उसका जो सपना आईएएस पीसीएस बनने का है । वह साकार हो सकेगा डीके मिश्रा का कहना है कि क्लास 9 और 10 के बच्चों को वह एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम की पूरी तैयारी करेंगे। जिससे छात्रों को जहां अपनी मंजिल आसानी से मिलेगी वहीं अभिभावकों का सपना भी पूरा हो सकेगा।

हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए खास पहल

अमूमन देखा जाता है कि छात्रों को अपना भविष्य तय करने में काफी समय लगता है, और छात्र अपने लक्ष्य को समय पर नहीं चुन पाते हैं इसलिए वह अपनी मंजिल पाने में नाकाम भी रहते हैं। यहां तक की छात्र पढ़ाई के दौरान यह तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें क्या करना है यही वजह है कि वह अपने अभिभावकों की उम्मीदों पर भी खरा नहीं उतर पाते। सच्चाई यह भी है की आईएएस और पीसीएस क्या होता है यह छात्रों को तब पता होता है जब वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं लेकिन यदि अगर छात्रों को नौवीं और दसवीं कक्षा से ही आईएएस और पीसीएस बनने का सपने दिखाए जाएंगे और उनको खास तैयारी कराई जाएगी तो छात्र आसानी से आईएएस और पीसीएस का मुकाम हासिल कर सकते हैं और यही कुछ अविरल क्लासेस शुरू करने जा रहा है अविरल क्लासेस के डायरेक्टर डीके मिश्रा का कहना है कि आईएएस और पीसीएस की तैयारी के लिए उन्होंने खास तैयारी खुद भी की है और एनसीआरटी का सिलेबस छात्रों के लिए तैयार किया है ताकि छात्रों की राह इससे आसान हो जाएगी । आपका सपना भी यदि अपने बच्चे को आईएएस,पीसीएस,डॉक्टर या इंजीनियर बनाने के साथ सेना में अफसर बनाने का है तो अविरल क्लासेस में जरूर अपने बच्चे को तैयारी के लिए भेजे। हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए भी अविरल क्लासेस में खास तैयारी कराई जाएगी। डीके मिश्रा का कहना है कि कई सालों से देखा जा रहा है कि आईएएस पीसीएस में हिंदी मीडियम के छात्र काफी पीछे है इसलिए हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए भी वह खास तैयारी आईएएस और पीसीएस की कराएंगे।

Exit mobile version