Apnu Uttarakhand

कल होगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक,जनहित से जुड़े बड़े मुद्दों पर लग सकती मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल सचिवालय में कैबिनेट बैठक होगी । जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है। बैठक में जनहित से जुड़े कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि नकल विरोधी कानून पर कल धामी सरकार अपनी मुहर लगा सकती है। जिस तरीके से भर्ती परीक्षाओं में धांधली देखने को मिली है उसके बाद धामी सरकार सख्त नजर आई और उसी को देखते हुए अब सरकार नकल विरोधी कानून प्रदेश में बनाने जा रही है जिस पर कल कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती। वही दो महत्वपूर्ण अध्यायदेश पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है, महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए अध्यादेश सरकार ला सकती है, हालांकि इस मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे करा दिया है,लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश की महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण मिले इसको लेकर अध्यादेश सरकार ला सकती है। ताकि महिलाओं को आरक्षण यथावत जारी रहे। वहीं राज्य आंदोलनकारियों को 10 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने के अध्यादेश को भी कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है। यूं तो उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख तय हो गई है । लेकिन सत्र कितने दिन का होगा इस पर भी कैबिनेट अपनी मंजूरी देगी। शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है हालांकि अब देखना यह होगा कि कल होने वाली कैबिनेट बैठक में धामी सरकार किन बिंदुओं पर चर्चा करती है और किन बिंदुओं पर अपनी मुहर लगाती है।

Exit mobile version