उत्तराखंड मंत्री परिषद बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय,कल से विधानसभा और सचिवालय खोलने को मंजूरी
देहरादून
मुख्यमंत्री आवास में चल रही मंत्री परिषद की बैठक खत्म
मंत्री परिषद में लिए गए फैसलों की जानकारी दे रहे है शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक
लॉक डाउन 2 पार्ट के नियमों को लागू करने पर हुई चर्चा
सभी प्रकार की उड़ाने बंद रहेंगी,ट्रेनें, परिवहन सेवाएं राज्य में भी बंद रहेंगी
सादी करने को उत्तराखंड मंत्री परिषद ने दी छूट
घर के अंदर 5 लोगों की मौजूदगी में शोसल डिस्टेसिंग के साथ सादी करने को अनुमति
अन्त्येष्टि में 20 आदमियों को मंजूरी
सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी
5 आदमियों से ज्यादा किसी भी सार्वजनिक जगह पर रहेगी पाबन्दी
सादी और अंत्येष्ठी के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी
20 अप्रैल के बाद उधोग चलाने के लिए राज्य में भी छूट
सरकार से लेनी होगी अनुमति
सभी उघोगों को उद्योग शुरू करने के लिए डीएम से लेनी होगी अनुमति
कल से सचिवालय और विधानसभा खुलेगी
कल से मंत्री विधानसभा में बैठ सकेंगे
अनुसचिव से ऊपर के कर्मचारी सचिवालय और विधानसभा में उपस्थित होंगे
सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है
चार धामो के कपाट खुलने के समय आम जनता चारों धामों में मौजूद नही होगी
पशु चार की कमी नही है,आवारा पशु के लिए भी चार उपलब्ध किया जाएगा
केदारनाथ और बदरीनाथ के रावल लाने के लिए सड़क मार्ग से लाने पर चल रहा है विचार
केदारनाथ के कपाट खुलने के लिए मान्यता के अनुसार किसी को भी रावल की जगह पर नॉमिनेट किया जा सकता इसलिए कपाट कोन खोलेगा इस पर विचार चल रहा है
बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि आगे बढ़ने पर किया जा रहा है अध्ययन,टिहरी राजपरिवार तिथि को बढ़ा सकते है आगे,अगर तिथि नही बढ़ी आगे तो तय तिथि पर ही नॉमिनेट ही खोल सकते है कपाट
बद्रीनाथ और केदारनाथ के रावल उत्तराखंड पहुंचने पर किया जयेगा कैरोनटाईन
जो जमाती प्रदेश में सामने नही आ रहे है उन पर तो करावई होगी ही
साथ ही जामतियो को शरण देने वालो पर भी मुकदमा दर्ज होगा
20 अप्रैल के बाद भी राज्य में आवाजहि नही मिलेगी छूट