देहरादून

देहरादून RTO ऑफिस से काम कराने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना,ऐसे निपटाएं अपना काम और आवेदन करने के लिए इस नम्बर पर घुमाएं फोन

देहरादून । कोरोनावायरस महामारी के बीच लॉकडाउन की वजह से जहां आम जनता के जरूरी कामकाज भी सरकारी कार्यालयों से नहीं हो पा रहे थे । वहीं अब धीरे-धीरे सरकारी कार्यालयों में आम जनता के काम का सीमित संख्या में शुरू किए जाने का निर्णय ले लिया गया,जिला अधिकारी द्वारा भी जहां 1 दिन में 25 लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है । वहीं देहरादून आरटीओ ऑफिस में भी आम जनता के कामों के लिए 1 दिन में 100 लोगों की सीमित संख्या में ही कामकाज शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी यानी आरटीओ के द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं । जिसके तहत 1 दिन में 100 लोगों का कामकाज देहरादून आरटीओ ऑफिस में निपटाया जाएगा। खास बात यह है कि जिस व्यक्ति का काम आरटीओ ऑफिस में होगा 1 दिन पूर्व आरटीओ ऑफिस के दूरभाष नंबर 0135 274 3432 पर कॉल करके अपना पंजीकरण कराएगा । 1 दिन में 100 पंजीकरण किए जाएंगे, जिसके बाद अगले दिन 11:00 से 2:00 तक आरटीओ दफ्तर में आम जनता अपना काम करा सकेगी। फिलहाल आरटीओ ऑफिस में परमिट से संबंधित का काम के लिए 20 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, वही परिवहन विभाग के द्वारा काटे गए चालनो का निस्तारण करने के लिए भी 20 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, वही वाहनों के टैक्स के लिए भी 20 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे,तो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी 20 लोगों का ही 1 दिन में टेस्ट होगा, जबकि वाहनों की फिटनेस के लिए भी 1 दिन में 20 वाहन स्वामियों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे यानी कि 5 प्रकार के कामों के लिए 1 दिन में 100 लोग ही अपना काम आरटीओ ऑफिस में करा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!