Apnu Uttarakhand

आपके लिए अतिआवश्यक सूचना: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला से आगे बन्द,31 मार्च तक रुट रहेगा डायवर्ट

देहरादून । ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच तोताघाटी में पहाड़ कटिंग को देखते हुए बन्द कर दिया गया है, आज यानी  22 से 31 मार्च तक रोड़ कटिंग के चलते राजमार्ग बन्द रहेगा। इस दौरान कौडियाला से देवप्रयाग के बीच पहाड़ कटान कार्यो के चलते हल्के वाहन देवप्रयाग से खाडी एवं भारी वाहन मलेथा-भद्रकाली से होकर गुजरेंगे। इसके साथ ही रुट डायवर्जन वाले स्थानों पर संबंधित ठेकेदार के कार्मिकों के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। 

अपणु उत्तराखंड करता है आप से अपील

अपणु उत्तराखंड न्यूज पोर्टल आपसे अपील करता है कि यदि आप ऋषिकेश से श्रीनगर आने जाने की यात्रा कर रहे है तो पहले रुट के बारे में पूरी जानकारी ले ले जो प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है,साथ ही आप समय का विशेष ध्यान रखे क्योंकि बद्रीनाथ मार्ग पर चल रहे रोड़ कटिंग के कार्य के चलते आपको डायवर्ट रुट पर ज्यादा समय अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगेगा, इसलिए आप अपने गंतव्य तक के लिए समय पर निकले साथ ही आपकी यात्रा में कुछ दिन जरूर दिक्कत हो सकती है है लेकिन ध्यान रखे ऑल वेदर रोड़ का कार्य पूरा होने के बाद बाद आपको ही सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है,इसलिए आप को कुछ दिन जरूर बदरीनाथ नाथ ऋषिकेश मार्ग पर जरूर दिक्कत हो सकती है लेकिन बाद में आपको इसी पर ज्यादा सहूलियत यात्रा करने में होगी। आपकी यात्रा मंगलमय हो यही कामना हम करते है।

Exit mobile version