राजकीय शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक,आंदोलन की दी चेतावनी
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी/मंडलीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान की अध्यक्षता में राजकीय इन्टर कॉलेज पटेल नगर में संपन्न हुई । जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और सर्वप्रथम महानिदेशक द्वारा राज्य स्तरीय कार्यालयों में प्रवेश की जटिलता पर विरोध स्वरूप सामूहिक निर्णय लिया गया कि राजकीय शिक्षक संघ का कोई पदाधिकारी राज्य स्तरीय कार्यालयों में तब तक नहीं जायेंगे जब तक राजकीय शिक्षकों की महत्वपूर्ण माँग पदोन्नति एवम् क्रमबद्ध स्थानांतरण नहीं होते हैं,और इसके लिए सामूहिक निर्णय लिया गया कि विभाग,शासन,सरकार को 30 मई तक का समय निर्धारित किया गया कि इस अवधि में अगर सरकार शासन विभाग पदोन्नति सूची जारी नहीं करता और स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करता है तो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के शीतकालीन विद्यालय 1जून से और ग्रीष्मकालीन अवकाश के विधालय 1 जुलाई से केवल पठन पाठन करेंगे उसके अतिरिक्त प्रभारी प्रधानाचार्य का त्याग एवं किसी भी तरह की सूचना विभाग को नहीं देंगे और उसके बाद भी अगर राजकीय शिक्षकों के महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन नहीं होता है तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन चाहिए ताला बंदी हो या सामूहिक कार्य बहिष्कार हो करने को बाध्य होगा । बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन अपना माँग पत्र विभागीय अधिकारियों को न देकर राज्य स्तरीय कार्यालयों के मुख्य द्वार पर लटका कर अपनी बात सरकार शासन विभाग तक पहुँचाएगा ।बैठक में तय किया गया कि राजकीय शिक्षकों के छोटे से छोटे प्रकरणों में भी लापरवाही बरती जाती है और जिसके कारण शिक्षक न्यायालय में बात रखते हैं और सुचारू प्रक्रिया बाधित हो जाती है जिसके के कारण पदोन्नति हो या स्थानांतरण हो या गोपनीय आख्या हो या शिक्षक शिक्षिकाओं की विभिन्न अंकना हो हर जगह लापरवाही और अनियमितता पाई जाती रही है के क्रम में जवाबदेही सुनिश्चित कर और अनुशासनात्मक कार्यवाही कर ऐसे कर्मियों को निदेशालय से हटाया जाए । बैठक में निर्णय लिया गया कि मई माह में ब्लॉक स्तरीय और जनपद स्तरीय चुनाव संपन्न किए जाएँगे जिसमें सभी ने सामूहिक सहमति प्रदान की गई और इसके लिए प्रांतीय कार्यकारिणी ने चुनाव हेतु दोनों मंडलों की कार्यकारिणी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है ।बैठक में अटल में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को चयनित की तरह लाभ 2-चयन पदोन्नति पर वेतन वृद्धि 3-वेतन विसंगति दूर करना 3-बचे हुए अन्तर मंडलीय स्थानांतरण करना 4-केन्द्रीय विद्यालयों की भांति शारीरिक शिक्षकों एवम कला आदि विषयों को मुख्य पाठ्यक्रम में शामिल कर प्रवक्ता पद का सृजन करना 5-यात्रा अवकाश बहाल करना आदि विषयों पर चर्चा की गई परंतु प्रथम वरीयता में पदोन्नति एवं स्थानांतरण को एक स्वर में आंदोलन के लिए सहमति बनी ।बैठक में राम सिंह चौहान प्रांतीय अध्यक्ष,रमेश पैन्युली ने महामंत्री ने बैठक का संचालन किया और प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी जी कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण जी मंडल अध्यक्ष गढ़वाल श्याम सिंह सरियाल कुमाऊँ डॉ गोकुल मार्तोलिया मंडल मंत्री गढ़वाल डॉ हेमंत पैन्युली कुमाऊँ रवि शंकर गुसाँई विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी गई ।बैठक में कार्यालय मंत्री अरूण रमोला चंडी प्रसाद नौटियाल जी शिवराज बनकोटी दीपक अरोरा आदि उपस्थित थे ।