उत्तराखंड से बड़ी खबर

शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक,कई शिक्षकों को दी गयी संगठन में अहम जिम्मेदारी

देहराइन।  उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक एसजीआरआर लक्ष्मण विद्यालय पथरी बाग में आहूत की गई, जिसमें जिला देहराइन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष महावीर सिंह मेहता द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति
से अवधेश सेमवाल को जिला मंत्री महावीर लाल
जिला कोषाध्यक्ष हरिसिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र प्रताप
को आम व्यय निरीक्षक अश्वनी ( मीडिया प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई। बैठक को सम्बोधित कुमार गुप्ता को जिला
करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर सिंह मेहता ने अशासकीय
विद्यालयों में तदर्थ शिक्षकों के विनिर्मितीकरण पदोन्नतियों
के प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही, मानदेय से वंचित पीटीए
शिक्षकों को शीघ्र मानदेय, वेतन वितरण की व्यवस्था
यथा समय, गोल्डन कार्ड की प्रक्रियों को शीघ्र प्रारम्भ
करवाने पर संगठन द्वारा संघर्ष की बात कही।
– नवनियुक्त जिलामंत्री अवधेश सेमवाल ने कहा कि
शिक्षकों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं
– किया जाएगा, सरकार को नैतिक जिम्मेदारी समझतेर
लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करना चाहिए बैठक
हुए में संघ के वीके बिष्ट, सतीश चन्द्र लखेडा बी. एस. कैन्तुग
नरेश टूम्टा, कसलेश गौड, सुनील थपलियाल, रमेश बुटोला
विरेन्द्र सिंह, रविन्द्र चौहान, सुरेन्द्र सहगल, गुम रावत, मनमोहन मठपाल विपनेश कुकरेती, नरेश कोटनाला आदि तमाम– शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!