Apnu Uttarakhand

त्रिवेंद्र कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज,प्रदेश में नए स्कूलों को खोलने पर लगेगी मुहर

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की आज महत्पूर्ण बैठक आज शाम 4 बजे से सचिवालय में होगी। बैठक में कई प्रस्तवों पर मुहर लगने की उम्मीद है। वहीं त्रिवेंद्र कैबिनट एक बड़ी सौगात आज प्रदेश को इस कैबिनेट बैठक से देने जा रही है। जी हां ये बड़ी सौगात प्रदेश के हर ब्लाॅक में दो अलट उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाने की है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर भी ली है। जी हां त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में 190 इंलिश अलट उत्कृष्ट विद्यालय खोन जा रही हे। जो कक्षा 1 से 12 तक संचातिल होगे। स्कूलों को खालने के पिछे मुख्य उदेश्य सरकार को पहाड़ों में बेहतर शिक्षा पहाड़ के बच्चों को देकर शिक्षा के लिए पलायन पर रोक लगाने का है। आपको बातदे कि सरकार इन स्कूलों की मान्यता सीबीएसई बोर्ड से लेगी,लेकिन इन स्कूलों में शिक्षक सरकारी स्कूलों के ही पढ़ाएंगे। स्कूलों को खोलने से पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने पूरी प्रदेश का भ्रमण कर हर जिले में जाकर आम जनता की राय भी इन स्कूलों को खालने को लेकर ली है,जिसे जनता ने काफी सराहा भी है। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेयन ने अपने दौरे के दौरान पूरे प्रदेश की जनता को ये आश्वासन दिया है कि पहाड़ों के दुर्गम क्षेत्रों ये स्कूल खोले जाएंगे,जिससे पहाड़ों से पलायान शिक्षा की वजह से न हो और बेहतर शिक्षा बच्चों को पहाड़ में ही मिल सके है। साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा खर्च न कराना पडे। 

Exit mobile version