Apnu Uttarakhand

आज होगी उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक,शाम 5 बजे से शुरू होगी बैठक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आहूत की गयी है। सचिवालय में शाम 5:00 बजे शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। दरअसल, प्रदेश में बीते दिन आई आपदा के दृष्टिगत आपदा के मानकों में संशोधन प्रस्ताव को मंत्रिमंडल मुहर लगा सकती है। क्योंकि आपदा मांगों में तमाम ऐसे मानक नहीं है, जिसके तहत आता प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जा सके।

इसके साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने संबंधी फैसला इस बैठक में लिया जा सकता है। 2001 मे भर्ती हुए पुलिस कॉन्स्टेबलो को 4600 ग्रेड पे देने के मामले पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है। जिसकी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी। आपदा प्रबंधन के तहत विस्थापन के संशोधन प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अतिरिक्त तमाम विभागों के संशोधित नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

Exit mobile version