Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के शिक्षकों की मांगो को लेकर कल होगी महत्वपूर्ण बैठक,शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों होंगे मौजूद

देहरादून । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय कल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड अशासकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डलों के साथ शिक्षकों की विभागीय समस्याओं के निराकरण हेतु सुबह 11:30 बजे सचिवालय में बैठक लेंगे,आपको बता कि कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री ने राजकीय शिक्षक संगठन की मांगों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी,जिसमे शिक्षा मंत्री ने कई मांगो को माना था,ऐसे में शिक्षा विभाग के जिन संगठनों के साथ शिक्षकों की मांगों को लेकर कल शिक्षा मंत्री बैठक करने जा रहे है तो शिक्षकों को उम्मीद है कि उनकी मांगों को कल पूरा किया जाएगा। माना जा रहा है कि जिन शिक्षक संगठनों के साथ शिक्षा मंत्री वैठक करने जा रहे है तो सैकड़ों मांगे शिक्षा मंत्री के सामने आएंगी,जिन पर शिक्षा मंत्री और विभागीय अधिकारी क्या रूख अपनाते है,ये देखने वाली बात होगी। केवल प्राथमिक शिक्षक संघ का मांग पत्र आप देख सकते है कि एक।शिक्षक संगठन कि कितनी मांगी है

  

 

Exit mobile version