Apnu Uttarakhand

देहरादून जनपद वासियों के लिए जरूरी खबर,किस दिन कोन सा बाज़ार रहेगा बन्द पढ़िए पूरी खबर,साप्ताहिक वार हुए तय

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर जहां सरकार ने पिछले महीने 4 बड़े जिलों में वीकेंड पर 2 दिन का लॉक डाउन शनिवार और रविवार को करने का निर्णय लिया था, वही अनलॉक 3 की गाइडलाइन के बाद सरकार ने 2 दिन के लॉक डाउन के निर्णय को वापस ले लिया है, हालांकि बात अगर देहरादून की करें तो देहरादून जिले में लॉक डाउन की वजह अब हफ्ते में एक दिन बाजार बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दे दिए हैं, जिसके आदेश भी जारी हो गए हैं। आदेश के मुताबिक राजधानी देहरादून में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा । इस दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकाने प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुली रहेगी । वही साप्ताहिक बंदी के दिन वाहनों के आवागमन को छूट दी गई है। औद्योगिक इकाइयों में भी गतिविधियां संचालित रहेंगी । जबकि साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों में सेनीटाइज किया जाएगा । यही नियम देहरादून के अन्य बाजारों में भी साप्ताहिक बंदी के दिन लागू रहेंगे । बात देहरादून को छोड़कर अन्य बाजारों की करें तो ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में समस्त बाजार बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे तो डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के समस्त बाजार प्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे, वही मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के भी समस्त बाजार बुधवार को बंद रहेंगे, जबकि विकासनगर हरबर्टपुर क्षेत्र के समस्त बाजार शनिवार को बंद रहेंगे, सहसपुर और सेलाकुई चकराता क्षेत्र के समस्त बाजार प्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे । कालसी और सहिया क्षेत्र के समस्त बाजार शनिवार को बंद रहेंगे तो त्यूणी क्षेत्र के समस्त बाजार रविवार के दिन बंद रहेंगे

Exit mobile version