उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए जरुरी खबर, नई गाइडलाइन जारी
देहरादून : उत्तराखंड पहाड़ी जिलों में एक बार फिर कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों पौड़ी में 19 मामले सामने आए थे। वहीं पिछले कई महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में कोरोना के 36 केस सामने आए हों.राज्य सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बैठक बुलाई औरयह निर्णय लिया कि प्रदेश में किसी अन्य राज्य से आने वाले व्यक्तियों का कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य होगा.
पर्यटक स्थल नैनीताल में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया है. नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट (72 घंटे के भीतर किए गए टेस्ट की रिपोर्ट) या वैक्सीन का डबल डोज सर्टिफिकेट साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया है, तो वहीं शहर के अंदर भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैंडम टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है.
जिला प्रशासन की ओर से नैनीताल के होटल मालिकों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी टूरिस्ट को रूम देने से पहले या तो उसकी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीन का डबल डोज सर्टिफिकेट देखा जाए और उसके बाद ही उन्हें होटल में कमरे दिए जाएं.