Apnu Uttarakhand

कल चमोली में आपदा प्रभावितों से सीएम करेगें मुलाकात,तो दून में स्मार्ट स्कूल का भी करेगें लोकार्पण,रोजगार देने पर भी समीक्षा

देहरादून । मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल मंगलवार 09 फरवरी को प्रातः 07ः40 बजे जूनियर हाईस्कूल मैदान, हैलीपैड लाता (चमोली) पंहुचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण एवं प्रभावितों से भेंट करेंगे, तत्पश्चात् मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र प्रातः 09ः30 बजे देहरादून को प्रस्थान करेंगे। देहरादून पंहुचकर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र राजपुर रोड स्थित जीजीआईसी में प्रातः 10ः35 बजे स्मार्ट सिटी अन्तर्गत 03 स्मार्ट विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। उसके पश्चात् मुख्यमंत्री प्रातः 11ः35 बजे सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य मार्ग सुधारीकरण परियोजना अन्तर्गत चयनित राज्य मार्गों के भूमि अधिग्रहण हेतु राज्य सरकार द्वारा वहन की जाने वाली धनराशि की व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक करेंगे। सचिवालय में ही अपराह्न 12ः30 बजे राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में प्रस्तावित भर्तियों/रिक्तियों के सम्बन्ध में बैठक करेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सांय 04 बजे मसूरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गढ़ीकैंट के वीरपुर में 32 मी0 स्पान पुल का लोकार्पण करेंगे। उसके पश्चात् मुख्यमंत्री सांय 04ः10 बजे शहीद दुर्गामल्ल योगा पार्क, गढ़ीकैंट में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे।

Exit mobile version