Apnu Uttarakhand

मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड के शहीदों को कांग्रेस के प्रभारी देंगे श्रद्धांजलि,उत्तराखंड के प्रभारी के तौर पर करेंगे नई पारी की शुरुवात

देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव कल मुजफ्फरनगर कांड की 26 वीं बरसी के अवसर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर जाएंगे और वहां पर पुष्पांजलि अर्पित करके उत्तराखंड में बतौर कांग्रेस प्रभारी के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह उनकी अगवानी करेंगे और शहीदों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे । धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि 26 वर्ष बाद भी मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को सजा ना मिलना उत्तराखंडी आंदोलनकारियों का अपमानहै। उन्होंने मुजफ्फरनगर कांड की बरसी की पूर्व संध्या पर जारी बयान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाए जाने एक तू एक नया आयोग गठित किए जाने, राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित किए जाने ,बाकी बचे आंदोलनकारियों को चिन्हित किए जाने आंदोलनकारियों की पेंशन सामान किए जाने और दिवंगत आंदोलनकारियों के परिजनों को भी पेंशन दिए जाने की मांग उठाई ।उन्होंने सीमांत जनपदों चमोली रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में निरंतर जारी पलायन पर भी चिंता व्यक्त करते हुए इन जिलों में रोजगार के साधन किए जाने बेहतर शिक्षा व्यवस्था किए जाने और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे अस्पताल बनाए जाने की भी मांग उठाई है।

Exit mobile version