उत्तराखंड से बड़ी खबर

राजधानी देहरादून में सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरने में हो रहा है खेल,नियमों को ताक पर रख भरे जा रहे है गढ्ढे

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां हम जनता की समस्या को देखते हुए सड़कों में पड़े गड्ढों को भरने के लिए उन्होंने pwd विभाग को निर्देश दिए है। वही pwd विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को गढ्ढा मुक्त सड़क की देने की बजाय अपने चहिते ठेकेदारों से काम कराकर गड्डी भरने की इतिश्री की जा रही है और भ्रष्टाचार के खेल को अंजाम दिया जा रहा है।

देहरादून में लोडर से नहीं अखबारों से सड़क की हो रहे है मरम्मत,अनिमियतत्ता छुपाने के लिए अखबार का सहारा

देहरादून की कारगी चौक के आसपास पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जिस ठेकेदार को काम दिया गया है वह नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर गड्ढों को भरने का काम कर रहा है। सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए नियमों के तहत गड्डी की कटिंग कर उसमें कंक्रीट भरने के बाद भरा जाता है लेकिन ठेकेदार भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए ना तो गड्ढों की कटिंग कर रहा है और ना ही कंक्रीट भर कर पहले सड़क पर बने गड्ढे को भर रहे हैं बल्कि सीधे गड्ढे को भरा जा रहा है, गड्डी भरने को लेकर जो तारकोल डाला जा रहा है वह भी पर्याप्त मात्रा में प्रयोग नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि बिना रोलर के ही तारकोल डालने के बाद जो गाड़ियां सड़क पर चल रही हैं उन्हीं से रोल यह गड्ढे हो रहे हैं इसकी और ना तो पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का ध्यान है ना ही ठेकेदार कि कैसे मुख्यमंत्री के निर्देशों का खुला उल्लंघन गड्ढा मुक्त सड़कों के दिनों को लेकर किया जा रहा है। खास बात यह है कि सड़क पर बने छोटे गड्ढों को तो भरा जा रहा है, लेकिन बड़े गड्ढों की अनदेखी की जा रही है, क्योंकि बड़े गड्ढों को भरने से ठेकेदार का मुनाफा कम होगा। बताया तो यह भी जा रहा है कि जिन गड्ढों को भरने के अखबारों में टेंडर निकाला जाना था वह टेंडर अखबारों में निकला नहीं लेकिन अनियमितता की फूल सड़कों में भरे गड्ढों की ना खुले इसको लेकर सड़कों पर अखबार से जरूर गड्ढों को पक्की करने के बाद ढका जा रहा है। इस संबंध में जब हमने पीडब्ल्यूडी के एक्शन राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि यदि मानकों के हिसाब से गढ्ढे नहीं भरे जा रहे हैं तो यह गलत है। वही देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार का कहना है कि जहां पर भी उन्हें कोई शिकायत मिल रही है उसका संज्ञान लेकर वह कार्यवाही करें। जहां तक कार्य में अनियमितता की बात आ रही है तो इसका संज्ञान लेकर वह खुद निरीक्षण भी करेंगे। 

पहाड़ो में मानकों से हो रहा है काम देहरादून में हो रहा है खेल

पौड़ी में कुछ इस तरह भरे जा रहे है सड़कों पर बने गड्ढों के पैच

पहाड़ में सड़कों पर गड्ढे भरने की कुछ तस्वीरें भी हमारे पास आई है जहां नियमों को देखते हुए गड्ढे भरे जा रहे हैं जिससे आप खुद ही समझ जाएंगे कि आखिर सड़क पर बने गड्ढे को भरने को लेकर किस तरीके से गड्ढे की कटिंग कर गड्ढों को भरा जा रहा है लेकिन देहरादून में मानकों को अनदेखा किया जा रहा जिससे समझा जा सकता है कि आखिर राजधानी में ही भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए खुला खेल खेला जा रहा है जबकि पहाड़ों में नियमों के मुताबिक काम हो रहा है।

पौड़ी में कुछ इस तरह नियमों के अनुसार सड़क के भरे जा रहे है पैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!