उत्तराखंड से बड़ी खबर

चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक में महेंद्र भट्ट ने दिए गुरू मंत्र,बूथ टॉप करने का बताया फॉर्मूला

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शनिवार को टिहरी लोकसभा के प्रतापनगर एवं यमुनोत्री विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठके ली । यमुनोत्री की बैठक चिन्यालीसौड के पिपलमडी में एवं प्रतापनगर की लम्बगाँव संपन्न हुई।

बैठक में भजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मिले मतों के प्रतिशत को बढ़ाने के लिये बूथ स्तर पर कार्य करने में जुटने को कहा ।

भट्ट ने कहा कि देश में 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण है। ये चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला है। देश की हर लोकसभा सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्णं है। पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प है, जिसमें हम सभी को अपना 100 प्रतिशत देना है। आत्मनिर्भर भारत बनाने के साथ ही भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि हमें केंद्रीय संगठन की ओर से विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में जो कार्यक्रम दिए गए थे उस पर फोकस करते हुए लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर कार्यक्रम तय करना होगा।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक एक गारंटी को प्रदेश की धामी सरकार पूरा कर रही है। चौहान ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि संगठन ने लोकसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम तय कर लिया है। बूथ से लेकर मंडल तक कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से चुनाव में जुटना होगा। बूथ स्तर पर हमें 10 फीसदी वोट बढ़ाने पर फोकस करना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी सतेंद्र राणा एवं टिहरी ज़िला अध्यक्ष टिहरी राजेश नौटियाल ने विधानसभा स्तर पर चुनावी दृष्टि से हो रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारिया दी । इस अवसर पर चुनाव सयोजक सती केदार सिंह रावत , प्रताप नगर के सयोजक विजय सिंह पवार सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे । स्वराज विद्वान , रामसुंदर नौटियाल , भारत रावत , विजय बदौनी चुनाव कार्यालय प्रमुख सुमन बडोनी,मनीष कुकरेती, मण्डल अध्यक्ष चैन सिंह महर, ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली,बिजेंद्र रावत,जोत सिंह बिष्ट,सुभाष नौटियाल,पूनम रमोला,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!