बीजेपी राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में उत्तराखंड में विधान में सभा चुनाव जीतने को लेकर बनी रणनीति,पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर दी बधाई
देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एवं भारतीय संस्कृति का मान, सम्मान, स्वाभिमान संपूर्ण विश्व में बढ़ रहा है तथा 7 साल के कार्यकाल में उन्होंने आज देश को उन बुलंदियों तक पहुचाया है जो कि अन्य दल 70 वर्षो तक नहीं पहुचा पाए है।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा कि देश में जो कार्य कभी नामुमकिन से प्रतीत होते थे वे आज पूर्णता की ओर बढ़ रहे हैं। चाहे वो राम मंदिर का मुद्दा हो, धारा 370 का मुद्दा हो, तीन तलाक का मुद्दा हो या शक्तिशाली भारत के सम्पूर्ण विकास की बात हो मोदी के कार्यकाल में जटिल मुद्दे आसान हो गये। कोरोना काल में आत्म निर्भर योजना और गरीब कल्याण योजना ने करोड़ों लॉगो को रोजगार दिया तो गरीबो को दो वक़्त का भोजन भी दिया है। पिछले 7 वर्ष में यह स्पष्ट हुआ कि दृढ इच्छा शक्ति से लोगों के जीवन स्तर में सुधार,आर्थिक स्तिथी बेहतर और अच्छी स्वास्थय सुविधा के साथ हर क्षेत्र में देश तरक्की कर रहा है। आयुष्मान भारत योजना में देश के हर व्यक्ति को भरोसा मिला है कि बीमारी के समय उसे अच्छा उपचार मिलेगा तो करोड़ों महिलाओंं को उज्जवला योजना के तहत लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि उतराखंड को प्रधानमंत्री जी का विशेष सहयोग मिला है।
राज्य में चल रही केन्द्र की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। मुख्यमंत्री कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में ऐसे बहुत से काम हुए हैं, जो पहले नामुमकिन लग रहे थे। पिछले पांच वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा करीब एक लाख करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं प्रदेश के लिये स्वीकृत हुई है। जिनमें से बहुत सी योजनाएं पूर्ण हो चुकी है और अन्य पर कार्य चल रहा है। हम पहाड़ में रेल का सपना देखते थे। मोदी जी ने इस सपने को साकार किया है। आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना तथा सामरिक दृष्टि एवं भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। इसी प्रकार चार धाम ऑल वेदर रोड, भारत माला प्रोजेक्ट पर भी तीव्र गति से काम किया जा रहा है। चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड के लिए लाइफ लाईन है और ये परियोजनाएं जहां चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी वहीं हमारी अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन भी लाएगी।
धामी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से हम कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। परन्तु प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने जहां एक ओर इस महामारी से डटकर मुकाबला किया है, वहीं विकास की गति को भी आगे बढ़ाया है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी का ही नेतृत्व है कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीनेशन अभियान ’सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ चल रहा है। पूरी दुनिया में इसकी सराहना की जा रही है। प्रदेश सरकार ने भी सफलतापूर्वक कोविड की प्रथम डोज को लगाने का लक्ष्य समय से पूर्व ही शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया है। साथ ही दूसरी डोज भी करीब 50 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है। कोरोना महामारी से प्रभावित पर्यटन, परिवहन, क्षेत्रों के लिये 200 करोड़ का राहत पैकेज, स्वास्थ्य क्षेत्र की मजबूती एवं इससे जुड़े कार्मिकों को प्रोत्साहन हेतु 205 करोड़ तथा महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिये 118 करोड़ का राहत पैकेज प्रदान किया जा रहा है। यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लोगों के खातों में भेजी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, जन-स्वास्थ्य, बिजली, पानी, कनेक्टिविटी, रोजगार, महिला एवं विकास, खेती-किसानी, सिंचाई हर क्षेत्र में उत्तराखंड ने पिछले पांच वर्षों में अभूतपूर्व तरक्की की है। केदारनाथ को सवांरने में प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी केदारपुरी में प्रथम चरण में 225 करोड़ के कार्य पूरे हो चुके हैं तो वहीं 184 करोड़ के कार्य पूरे हो चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के लिए 245 करोड़ की स्वीकृति हो चुकी हैं तो गंगोत्री के लिए 20 और यमुनोत्रि के लिए भी 34 करोड़ की धनराशि स्वीकृति हो चुकी हैं। रुद्रपुर में एम्स के सेटेलाइट केंद्र से जहां राज्य के हजारों लोगों को लाभ पहुचेगा तो हाल ही में आयी आपदा में जिस तरह से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने तत्परता से मदद पहुचायी उसके लिए राज्य ऋणी है।उन्होंने कहा कि वक्सीन से लेकर सीमा संघर्ष हो या कोरोना काल में लॉगो की मदद अथवा जन हित के कार्य में राज्य या केंद्र की भाजपा सरकार सेवा कार्य में जुटी रही तो कांग्रेस राजनीति में लगी रही। केदारनाथ में पीएम ने कहा कि आने वाले 10 वर्ष उतराखंड के होंगे इसे ध्यान में रखकर हम 2030 की कार्ययोजना पर कार्य कर रहे है।
2025 में जब उत्तराखंड आने स्थापना की रजत जयंती मना रहा होगा तो हम उतराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में दोबारा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और राज्य के आखिरी व्यक्ति तक विकास की किरण पहुचाने के लिए एक चुनौती पर कार्य कर रहे हैं।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई है जिसके तहत उत्तराखंड में भी चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनी उत्तराखंड में भाजपा दिसंबर महीने तक 252 बैठक के खुली तौर से आयोजित करेगी जिसमें 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पांचों राज्यों में चुनाव जीतने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए उन्हें बधाई दी हैं।
कौशिक ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की आयोजित एक दिवसीय वर्चुवाल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश में संगठन द्वारा चलाये जारहे कार्यक्रमों की देते हुए कहा संगठन की दृष्टि से 11024 बूथों पर समितियों का गठन पूर्ण किया जा चुका है। कुछ नए दल यहां पर झटपट आने की स्थिति में लगे हुए हैं जिनका जनता खुद समय-समय पर विरोध कर रही है सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में भी उनके प्रति निरंतर उत्तराखंड की जनमानस का विरोध कर रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ में दर्शन करने और वहां पर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करके उन्होंने विश्व को फिर से दिखाया है कि वह बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त हैं और उत्तराखंड के प्रति उनका विशेष और अगाध प्रेम जगजाहिर है उनके इस दौरे पर कांग्रेस जो कभी कोर्ट में खड़े होकर हलफनामा दिया करती थी कि राम काल्पनिक है वह आज शिवालयों में जल चढ़ा रही है यह हमारे कार्यकर्ताओं और पार्टी की विजय है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों में दो विधायकों सहित 250 से अधिक दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी है।
कौशिक ने कहा कि रामनगर में संपन्न हुई चिंतन बैठक में चुनावी दृष्टि से जो रोड मैप तैयार किया गया था वह सभी कार्य दिसंबर तक पूर्ण हो जाएंगे। विस्तारको का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है और सभी अपनी विधानसभा में प्रवास कर रहे हैं। चुनाव की दृष्टि से जो चुनाव प्रभारी उत्तराखंड में बनाए गए हैं वह विभिन्न विधानसभाओं में प्रवास कर रहे हैं और केंद्र और राज्य की योजनाओं समन्वय का कार्य कर रहे हैं।
कौशिक ने कहा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने कई जनपदों में प्रवास करके कोर कमेटी की बैठक ली है। और संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर मार्गदर्शन कर रहे हैं। विगत दिनों जन आशीर्वाद रैलियां उत्तराखंड में संपन्न हुई है जिसकी की बड़े स्तर पर सफलता की चर्चाएं राज्य में बनी हुई है। राज्य में चुनाव प्रबंधन की समिति का भी गठन हो गया है और समिति के सभी सदस्य कार्यों में जुट गए हैं। सेवा समर्पण के दौरान उत्तराखंड ने 9600 बूथों पर तरह तरह के कार्यक्रम संचालित करके लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी के सफल 20 वर्ष के सार्वजनिक जीवन पूर्ण होने पर 42000 हजार शुभकामनाएं कार्ड उनको प्रेषित किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तराखंड प्रवास के सैनिकों के साथ चर्चा बूथ अध्यक्ष के घर पर भोजन करना यह भी एक बहुत बड़े संदेश के रूप में 2022 की विजय का मील का पत्थर साबित होगा।
कौशिक ने बताया कि प्रदेश में 211 जगहों पर कन्या पूजन कर महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रमाण प्रस्तुत किया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत के सभी प्रमुख अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करके उत्तराखंड को यह गौरव प्राप्त करने का अवसर दिया।
रन फॉर यूनिटी में पूरे उत्तराखंड में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आने वाली 10 तारीख को महासंपर्क अभियान शुरू होने वाला है जिसमें कि एक किट भी प्रदान करेंगे और उस समय नारा दिया जाएगा “मेरा घर भाजपा का घर”। संगठन की दृष्टि से पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति राज्य में बन चुकी है। राज्य स्थापना दिवस पर 252 मंडलों में कार्यक्रम की संगठन ने योजना बनाई है पार्टी द्वारा चुनाओं के लिए जितने वाली विधानसभा , हारने वाली एवं 2017 में कम अंतर से हारने वाली विधानसभाओं के लिए अलग अलग रणनीति बनाई जारही है।
कौशिक ने कहा कि पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य बहुत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और युवाओं में उनके प्रति बहुत बड़ा सकारात्मक से रुझान हैं आज हम प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2017 में कहा था कि यहां चार धाम है और यहां के प्रत्येक परिवार से भारत की सेना में सेवा दे रहा है इसको देखते हुए यहां पर एक सैन्य धाम होना चाहिए उसी को दृष्टिगत रखते हुए सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है जिसके लिए की प्रत्येक शहीद के आंगन की माटी को उस सैन्य धाम में लाया जा रहा है। सैनिक राज्य होने के नाते दो केंद्रीय मंत्रियों के दौरे सुनिश्चित किए गए जिसमें राजनाथ सिंह जी का सफल दौरा पूर्ण हो गया है और अगला दौरा अजय भट्ट का संपन्न होना है। कौशिक ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंड वासियों के लिए भी हमने एक अलग से योजना बनाई है जो 2022 के चुनाव का प्रमुख आधार साबित होगी।