Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में आज तक के सारे रिकॉर्ड टूटे, कोरोना के 2200 से ज्यादा मामले आए, 9 की मौत, दून में कहर

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सबसे ज्यादा कहर देहरादून हरिद्वार नैनीताल में बरप रहा है। वहीं उत्तराखंड में एक बार फिर से मरीजों की मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बता दें कि आज 2220 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, आज 9 मरीजों की मौत हुई। उत्तराखंड में अब तक 1802 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि आज 397 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 116244 हो गई है।

देहरादून जिले में सबसे अधिक 914 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 613, नैनीताल में 156, ऊधमसिंह नगर में 131, पौड़ी में 105, टिहरी में, रुद्रप्रयाग में 49, पिथौरागढ़ में 29, उत्तरकाशी में 23, अल्मोड़ा में 55, चमोली में 25, बागेश्वर में 15 और चंपावत 26 में संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा जोन देहरादून में बनाए गए हैं।संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं।

Exit mobile version