Apnu Uttarakhand

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते कांग्रेस ने की बड़ी मांग,1 लाख आइसोलेशन बेड तैयार करने की मांग

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है ।राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 हजार के पार पहुँच गया है। जिस पर कांग्रेस अब सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी हमलावर नजर आ रही है,कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि जैसे-जैसे प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सरकारी इंतजामों की पोल भी खुलती हुई नजर आ रही है,उन्होंने आज ही देहरादून के कई प्राइवेट अस्पतालों में जिनमें कोविड -19 संक्रमितों का उपचार चल रहा है और दून मेडिकल कॉलेज से जानकारी जुटाई है, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि अब सभी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड फुल हो चुके हैं यदि अगर इसी तरीके से तेजी से मामले बढ़े तो फिर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी । इसलिए वह सरकार से मांग कर रहे हैं कि प्रदेश में एक लाख आइसोलेशन बेड तैयार किए जाएं,ताकि कोरोना के बढ़ते मामले नियंत्रण में रहे। सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि इसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को ज्ञापन भी सौंपा है कि प्रदेश में एक लाख आइसोलेशन बेड तैयार किए जाएं । धस्माना का कहना है कि जैसे ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कुमाऊं दौरे से देहरादून पहुंचते हैं तो वह राज्यपाल से मुलाकात करके अपनी इस मांग को लेकर अवगत कराएंगे और यदि अगर सरकार ने जल्द ही व्यवस्थाओं को नहीं सुधारा तो कांग्रेस को लेकर धरने पर भी बैठेगी

Exit mobile version