Apnu Uttarakhand

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते स्कूल 30 नवम्बर तक बन्द,हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला

हरियाणा। हरियाणा में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने स्कूल फिर से बंद करने का एलान कर दिया है. हरियाणा में स्कूल 30 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है.हरियाणा में स्कूलों में छात्रों के बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए जाने के चलते सरकार ने अब स्कूलों को दोबारा से बंद करने का फैसला लिया है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने 2 नवंबर से स्कूल खोलने की इजाजत दी थी. 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए थे. साथ ही ये हिदायत भी दी गई थी कि छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी कोरोना टेस्ट कराना होगा. इसके बाद बड़ी संख्या में छात्रों में कोरोना पॉजिटिव आने लगा ऐसे में अब सरकार को स्कूल बंद करने पड़े हैं.बता दें हरियाणा में रेवाड़ी के 13 स्कूलों के 103 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि अभी कई और बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं हरियाणा के जींद में भी 11 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही 8 स्कूल टीचर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Exit mobile version