Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शासन से बढ़ी खबर,कई जिलों के बदले गए जिला अधिकारी,कई IAS और पीसीएस अधिकारियों के तबादले

देहरादून । उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां उत्तराखंड सरकार ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं । उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को उधम सिंह नगर जिले के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी से हटाते हुए अपर सचिव मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वही आईएएस रंजना को बागेश्वर जिले से हटाते हुए उधम सिंह नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है । जबकि आईएएस विनीत कुमार को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के पद से हटाते हुए जिलाधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस सोनिका से अपर सचिव नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की जिम्मेदारी हटा दी गई है । उत्तरकाशी के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नागरिक उड्डयन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है । यानी कि आशीष कुमार श्रीवास्तव से उत्तरकाशी के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी हटा दी गई है । आईएएस मयूर दीक्षित से मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी हटाते हुए उत्तरकाशी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएस नरेंद्र सिंह भंडारी से नगर आयुक्त हरिद्वार तथा अपर जिलाधिकारी हरिद्वार का अतिरिक्त परिभार हटाते हुए नैनीताल जिले के मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं । हिमांशु खुराना से मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी हटाते हुए उन्हें मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया है। पीसीएस आशीष भटगाई को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है । पीसीएस नरेश चंद्र दुर्गापाल से विशेष भूमि अध्यापक अधिकारी उधम सिंह नगर का पद हटाया गया है। जबकि डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है । पीसीएस कुसुम चौहान से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार क्षेत्र प्रबंधक सिडकुल हरिद्वार का अतरिक्त प्रभार तथा उप मेला अधिकारी हरिद्वार का अतिरिक्त परिवार हटाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है । पीसीएस सुंदरलाल सेमवाल से सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का पद हटाते हुए सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है । पीसीएस अभय प्रताप सिंह से डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा का पद हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर की पिथौरागढ़ बनाया गया है

Exit mobile version