उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 400 से अधिक घपलों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश,शिक्षा निदेशक ने सभी सीईओ को दिए निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग को सुर्खियों में बने रहने की आदत सी है,शिक्षक की गुणवत्ता में सुधार को लेकर भले ही विभाग सुर्खियों में न रहे , लेकिन अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए हमेशा से विभाग सुर्खियों में रहता है। एक ऐसा ही मामला शिक्षा विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर फिर शिक्षा विभाग सुर्खियों में है,क्योंकि 443 घपले अफसरों ने दबाए हुए हैं, वह भी तब जब शिक्षा विभाग में हुई घपले घोटालों को लेकर कैग सख्त नजर आया हो,शिक्षा विभाग में 2010-11 से 2019-20 बीच के बीच शिक्षा विभाग में 443 घपले घोटालो में अफसरों ने कार्यवाही तक नहीं कि, भ्रष्टाचार और लापरवाही से जुड़े मामलों पर शिक्षा विभाग की लापरवाही पर कैग ने शासन को कड़ा पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की है कि नाराजगी के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को 20 पेज की सूची भेजते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए है। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कैग द्वारा उठाए गए सभी मामलों पर सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी 15 मार्च तक जांच व कार्रवाई की रिपोर्ट निदेशालय को भेजे ताकि इस महीने शासन को रिपोर्ट विभाग के द्वारा भेजी जा सके। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर शिक्षा विभाग के अधिकारी क्यों घापलों को लेकर गंभीर नहीं है।