Apnu Uttarakhand

IPL ने बदल दी उत्तरकाशी के अनुज रावत की किस्मत,MPL ने बना दिया करोड़पति,शादी से पहले मिला बड़ा गिफ्ट

देहरादून। आईपीएल 2020 का रोमांच जहां अपने चरम पर है,वही उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड क्रिकेट प्रेमी भी इन दिनों आईपीएल के रोमांच का आनंद ले रहे हैं। लेकिन आईपीएल का रोमांच लेने के साथ ही उत्तराखंड के युवाओं की किस्मत भी इस बार आईपीएल ने बदलिए जी हां MPL के माध्यम से ड्रीम इलेवन टीम बनाने के बाद कई युवाओं ने एक करोड़ रुपए की इनाम राशि जीती है। उत्तरकाशी जिले के अनुज रावत ने भी आइपीएल के दौरान मोबाइल प्रीमियर लीग(MPL) में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। यह धनराशि उनके खाते में भी पहुंच गई है। जी हां अनुज ने आइपीएल के एक मैच में टीम बनाकर न सिर्फ एक करोड़ रुपये जीते, बल्कि उनके हाथ कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ई-मीट का भी जैकपॉट लगा।  आपको बता दें कि उत्त्तरकाशी बड़ाहाट भैरव चौक निवासी अनुज रावत देहरादून में गढ़वाली कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उनकी पढ़ाई उत्त्तरकाशी से ही हुई है। इसके बाद अनुज ने डी फार्मा कर देहरादून में अपना मेडिकल स्टोर चला रहे हैं। अनुज ने बताया कि 27 सितंबर को आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में अनुज की टीम नंबर वन पर रही और एक करोड़ का ईनाम जीता।टैक्स कटने के बाद अनुज के खाते में 68 लाख रुपए आए हैं। अनुज का परिवार उत्त्तरकाशी में ही रहता है और दिसंबर में उनकी शादी भी है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हैं। अनुज ने देहरादून में प्लॉट लेकर अब आगे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Exit mobile version