Apnu Uttarakhand

जापान की कम्पनियों उत्तराखंड में करेंगी निवेश,जल्द होगा निवेश को लेकर करार

देहरादून । कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में इस महीने के पहले सप्ताह में उत्तराखंड का एक प्रतिनिधि मंडल जापान दौरे पर गया था,जापान के इंवेस्टरों को उत्तराखंड में निवेश को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने वहां के इंवेस्टरों से बातचीत की थी,जिसके सकारात्मक परिणाम इसी महीने देखने को मिल गए है,जापान दौरे पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल कृषि सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम का कहना कि जापान की दो कंपनियों ने उत्तराखंड में निवेश को लेकर इच्छा जताई है जिसके लिए दोनों कंपनियों ने मेल भी कर दिया है,जल्दी दिल्ली में दोनों कंपनियों के साथ आगे की बातचीत होगी,आर मिनाक्षी सुंदम का कहना है कि जापान की स्टाकी मसरूम प्रिमियम प्रोडेक्ट कंपनी और मेडिकल कैनवीरा कम्पनी ने उत्तराखंड में निवेश की सहमति जताई है।

Exit mobile version