पत्रकार मंजुल माजिला का हृदयगति रुकने से निधन,पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
राष्ट्रीय खेल का कवर करने के दौरान हुआ निधन
आपको बता दें कि पत्रकार मंजूर मंजिला राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के लिए रायपुर स्टेडियम पहुंचे थे और इसी दौरान बताया जा रहा है कि हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।