Apnu Uttarakhand

जोखिम भत्ता और पदोन्नति शुरू किए जाने को लेकर जरनल – OBC मोर्चा ने भेजा ज्ञापन,मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से लगाई गुहार

देहरादून।  उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोशिएसन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मांग पत्र भेज कर कोराना वायरस महामरी के बचाव को लेकर लाॅक डाउन स्थिति में भी कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचार्रियों,प्रशासन,पुलिस,मीडिया कर्मियों,खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मचारियों के लिए जोखिम भत्ता दिए जाने की मांग की है,जो इन दिनों अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे है। साथ ही जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोशिएसन का कहना है कि सभी ऐसे कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा भी सरकार के द्धारा किया जाएं जो सरकार की कहने के बाद भी अभी तक हुआ नहीं है।

पदोन्नतियों को भी प्रारम्भ करने की मांग

एक तर जहां उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोशिएसन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेज कर कोराना वायरस के चलते लाॅक डाउन में काम करने वाले कर्मिकों के लिए जोखिम भत्ता और बीमा किए जाने की मांग की है । वहीं एक मांग पत्र मुख्य सचिव को भेजकर एसोशिएसन ने पदोन्न्ति पर लगी रोक  हटाएं जाने के बाद भी पदोन्नति न किए जाने को लेकर मुख्य सचिव से मांग की है कि सभी विभाग में जल्द पदोन्नतियों का लाभ कर्मचारियों को दिया जाएं ताकि 18 मार्च 2020 को जो आदेश कार्मिक विभाग के द्धारा जारी किया गया था उसका अनुपाल हो सके। एसोशिएसन के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि सरकार द्धारा जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोशिएसन की मांग माने जाने के बाद भी पदोन्नतियां शुरू नहीं हो पाई है इसलिए मार्च महीने में भी कई कर्मचारी पदोन्नति का लाभ पाएं बैगर ही सेवानिवृत्त हो गए। ऐसे में वह मांग करते है कि इस महीने पदोन्नति का लाभकर्मचारियों को दिया जाएं ताकि अप्रैल में सेवानिवृत्त होेने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके।  

Exit mobile version