Apnu Uttarakhand

जेपी नड्डा ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की थपथपाई पीठ,किन कामों को लेकर मिली शाबासी पढ़िए खबर

देहरादून। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्रिमंडल की बैठक ली। जिसमें उन्होंने त्रिवेंद्र कैबिनेट कि मंत्रियों की परफॉर्मेंस को जाँच। वहीं जिन मंत्रियों की विभागों की परफॉर्मेंस और योजनाएं बेहतर तरीके से संचालित हो रही हैं। उन मंत्रियों की पीठ भी जेपी नड्डा ने थपथपाई । कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की पीठ भी जेपी नड्डा थपथपा कर चले गए। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि यह उनका सौभाग्य था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष उन्होंने अपने विभागों का लेखा-जोखा रखा । साढे 3 साल की उपलब्धियों को उन्होंने जेपी नड्डा के समक्ष रखा जिस पर जेपी नड्डा ने एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू कराने,नई खेल नीति लागू कराने और उत्तराखंड में 180 अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाने की सराहना की है। अरविंद पांडेय का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आश्वस्त भी किया है कि जो विश्वास सरकारी शिक्षा से लोगों का उठ चुका था, उसे वह वापस लौटाएंगे। कुल मिलाकर देखें तो जिन मंत्रियों की परफॉर्मेंस के कामकाज की तारीफ जेपी नड्डा कर चुके हैं। उन मंत्रियों को बचे हुए 14 महीने में काम करने का और उत्साह बढ़ा है। ऐसे में देखना ही होगा कि आखिर शिक्षा और खेल विभाग में बचे हुए कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री अरविंद अरविंद पांडेय क्या कुछ नए काम करते हैं।

Exit mobile version