सिद्धपीठ माँ चन्द्रबदनी के दर्शन करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया,भाजपा विधायक कंडारी भी साथ मे रहे मौजूद
देहरादून। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज देवभूमि उत्तराखंड के देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले सिद्ध पीठ मां चंद्रबनी के दर्शन करने पहुंचे। आपको बता दें कि सिद्ध पीठ मां चन्द्रबदनी में क्षेत्र के लोगों की बड़ी आस्था रहती है,जो भी मन्नत क्षेत्र के लोग मां चंद्रबदनी से मांगते हैं, मां चंद्रबदनी उनकी मनोकामनाओं को पूरा करती है, दूर-दूर से लोग मां चंद्रबनी के दर्शन करने के लिए रोजाना पहुंचते हैं,वहीं आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मां चंद्रबदनी मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना भी की, इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर से खूबरसूरत दृश्यों के साथ हिमालय का नजारा मंदिर परिसर से देखा। ज्योतिरादित्य सिंधिया मां चंद्रबनी के दर्शन करने और पूजा अर्चना करने के बाद काफी सुखद महसूस करते हुए भी नजर आए, वही इस दौरान उनके साथ देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद रहे। मंदिर से कुछ किलोमीटर पहले बने अस्थाई हेलीपैड पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का हेलीकॉप्टर उतरा जहां भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने उनका स्वागत किया तो वहीं उसके बाद कार से सिंधिया मंदिर परिसर पहले उतरे,और फिर मंदिर परिसर की डेढ़ से 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई को पैदल सफर किया।