Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड पुलिस के IG औऱ इंस्पेक्टर के गीत को कैलाश खैर ने दी आवाज, लिया 1 रुपये का चेक

हरिद्वार : महाकुम्भ अपने चरम पर है और सुर्खियों में भी है। बीते दिन शुक्रवार को सुर्खियों में रहे दो गीत जिसे उत्तराखण्ड पुलिस के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल और इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक ने लिखा है और साथ ही इसे आवाज दी है बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार कैलाश खैर ने, जिन्होंने उसे कम्पोज भी किया और भक्ति मय संगीत स्वरूप भी प्रदान किया। वहीं दूसरे गीत को भी दुनिया के सितारे विशाल भारद्वाज ने आवाज दी है लेकिन सुर्खियां यहीं समाप्त नहीं होती, इस गाने के एवज में सगीतन की दुनिया के दोनों सितारों ने मेहनताना लिया केवल एक रुपया। जी हां उत्तराखंड पुलिस ने एक-एक रुपये के चेक प्रदान किये हैं गाने के एवज में।

https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Audio-2021-04-10-at-11.11.28-AM.mp3?_=1

निशुल्क गाए गीत

दरअसल दोनों कम्पोजर एवम सिंगर ने उत्तराखंड पुलिस के लिए यह दोनों ही गीत निशुल्क गाये हैं। स्मरण के तौर पर मेहनताना स्वरूप मात्र एक रुपये का चेक लिया है जिसे बीते दिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  प्रदान किया है। आपको बता दें कि व्यस्तता के कारण कैलाश खेर व विशाल भारद्वाज हरिद्वार नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्होंने अपने शुभकामना  सन्देश कुम्भ पुलिस को वाट्सअप के माध्यम से प्रेषित भी किया है।

Exit mobile version