Apnu Uttarakhand

पुरानी पेंशन बहाली का विधानसभा में करण महारा ने उठा मुद्दा,सरकार ने कहा केंद्र को भेजेंगे प्रस्ताव,कर्मचारियों में जगी आस

देहरादून। राज्य कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को आज नियम 58 के तहत उप नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने सदन में उठाया। जिस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर वह केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे। सरकार के जवाब से राज्य कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बहाली की आस जगी है। नेता उपप्रतिपक्ष करण महारा कहना है कि सरकार के द्वारा जो बात कही गई है उससे निश्चित रूप से कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बहाली की आस जगी है बढ़ती महंगाई के दौर में कर्मचारियों का वेतन वैसे ही कम है और रिटायरमेंट होने के बाद कर्मचारियों को यदि पेंशन नहीं मिलेगी तो वह अपने सेवा देने के बाद खाली हाथ घर बैठेंगे,इसलिए कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए।

Exit mobile version