Apnu Uttarakhand

करण माहरा ने सदन में उठाया उपनल कर्मचारियों का मुद्दा,आपदा विभाग की भी खोली पोल

गैरसैंण
नियम 58 के तहत उपनेता विपक्ष करण माहरा ने उपनल कर्मचारियों का मुद्दा

10 साल के उपनल कर्मचारियों के बेरोजगार होने का उठाया सवाल

10 साल के नियम को हटाने की करण माहरा ने की मांग

आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण विभाग का आपदा प्रबंधन विभाग में विलय के बाद 31 कर्मचारियों को हटाए जाने का भी उठाया मुद्दा

हटाये गए 31 उपनल कर्मचारियों को आपदा विभाग में नियुक्ति देने की मांग

करण माहरा के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक का बयान

जिस नियम का जिक्र उपनल कर्मचारियों को 10 साल तक ही सेवा देने का करण माहरा कर रहे वह पिछली सरकार ने ही बनाया

उपनल कर्मचारियों के हित में सरकार उचित निर्णय लेगी

आपदा विभाग में आपदा प्रबंधन न्यूनीकरण का विलय से 31 कर्मचारियों का विलय न किये जाने पर आपदा विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई का सवाल करण माहरा ने सरकार से पूछा

करण माहरा ने सदन में आपदा विभाग पर सवाल उठाया कि विभाग ने कैबिनेट के निर्णय  की अवहेलना की है 

कैबिनेट ने निर्णय दिया था कि सभी कर्मचारियों का आपदा विभाग में विलय किया जाएगा

लेकिन कैबिनेट के निर्णय की अवहेलना करते हुए आपदा विभाग ने 31 कर्मचारियों का ही विलय किया

मदन कौशिक ने दिया जवाब अलग से आपदा विभाग का सवाल लगाकर या अलग से बात कर मामले की जानकारी जुटाने के बाद वह उपनेता विपक्ष को जानकारी दे देंगे

Exit mobile version