केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय,बद्रीनाथ धाम से एक दिन पहले खुलेंगे कपाट
देहरादून । पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आज महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। 29 अप्रैल को शुभ मुहूर्त सुबह छह बजकर दस मिनट पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय हुई, मंदिर समिति अध्यक्ष ने की कपाट खुलने की तिथि की घोषणा। घोषित तिथि के अनुसार 25 अप्रैल को पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा होगी। रविवार 26 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगी तथा फाटा में रात्रि विश्राम रहेगा। 27 अप्रैल को गौरीकुंड रात्रि विश्राम एवं 28 अप्रैल शाम को भगवान की पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। बुधवार 29 अप्रैल को मेष लग्न में प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।