Apnu Uttarakhand

हरिद्वार में गरजे केजरीवाल : हमें एक मौका दे दो, फिर बाकी जिम्मेदारी हमारी, नहीं दोगे किसी भी पार्टी को वोट

हरिद्वार : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता से बड़ा वादा किया। सीएम ने हरिद्वार के रेडिसन होटल में पीसी कर दावा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल से लेकर वो सब काम करेंगे जिससे गरीब अमीर बनेगा और उसके बच्चे का भविष्य बेहतर होगा। अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता से एक बार मौका देने की अपील की। कहा कि दिल्ली की तर्ज पर धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा कराई जायेगी। अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता से दावा किया कि हमारी सरकार बनने के बाद काम ना करें तो वोट मत देना।।

पीसी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले ऑटो रिक्सा और टैक्सी चालकों से वोट मांगे औऱ कहा कि सभी अपने ऑटो के पीछे आप का पोस्टर लगाएं और सवारी को भी बोलें की एक बार आप को मौका जरुर दें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक मौका दे दो, अगर काम ना करुं तो अगली बार से वोट मत देना। कहा कि दिल्ली की जनता से मैनें जो वादा किया वो पूरा किया। बस उत्तराखंड में सरकार बना दो बाकी जिम्मेदारी मेरी है। कहा कि बस एक चीज मांग रहा हूं हमे जिता दो। आपने भाजपा की सरकार बनाई और कांग्रेस की भी लेकिन एक मौका आप को दे दो, मैं चैलेंज करता हूं कि दूसरी पार्टी को वोट देना बंद कर दोगे।

साथ ही कहा कि अयोध्या में राम लला के दर्शन मुफ्त खाना दिया जाएगा और हमारे मुस्लिम भाई हैं उनको अजमेर शरीफ के दर्शन किये जायेंगे और हमारे सिख भाई करतार पुर के दर्शन भी कराया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप को लगता है कि हम जीतने के बाद वादे पूरे नहीं करते हैं तो आप मेरा गरेबान पकड़ सकते है।इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला किया और केंद्र के स्वास्थ्य आयुष्मान कार्ड को फ्लॉप बताया। साथ ही कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार 60 लाख तक का मुफ्त इलाज वहन कर रही है. इसके साथ ही बीजेपी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

अऱविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे दिल्ली में फिटनेस फीस खत्म की वैसे ही यहां करेंगे। कहीं ऑटो वाला 5 मिनट के लिए ऑटो खड़ा करता था तो पुलिस वाले 500 रुपये ले लेते थे हमने वहां 500 स्टैंड बनाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके बच्चों का भविष्य बनाना मेरी जिम्मेदारी है। ये किसी नेता ने नहीं कहा होगा लेकिन मैं कह रहा हूं कि मैं आपके बच्चे का भविष्य बना दूंगा। अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल खोलूंगा।

Exit mobile version