Wednesday, May 21, 2025
उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड में निःशुल्क बिजली को लेकर केजरीवाल की बड़ी घोषणाएं,सत्ता – पक्ष और विपक्ष पर भी वार

देहरादून। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड दौरे पर है। आप के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। देहरादून पहुंचने के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक होटल में भी अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की वहीं उसके बाद केजरीवाल मीडिया से मुखातिब हुए जिसमें उन्होंने कि वह उत्तराखंड को देव भूमि मानते है। उत्तराखंड को प्रकृति ने सब कुछ दिया है। यहां के लोग मेहनती है। लेकिन उत्तराखंड के नेताओ ने उत्तराखंड को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में दो पार्टियों ने जनता को 20 साल में पीसने का काम किया है। दोनों पार्टियों ने सेटिंग की है,एक बार तुम एक बार हम लूटने का काम चल रही है। सत्ता धारी दल के पास सीएम ही नहीं है। 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब सत्ता धारी दल अपने मुख्यमंत्री को ये बदल कर बदल रहीं है कि मुख्यमंत्री निकम्बा है। विपक्षी पार्टी के पास नेता प्रतिपक्ष ही नही है। एक महीने से विपक्षी पार्टी नेता प्रतिपक्ष नही चुन पा रही है। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जो दूसरे राज्यों को बिजली बेचता है। कभी सरकारों ने सोचा ही नही की राज्य को फ्री बिजली दी जाए। टिहरी के लोगो से वादा किया गया था कि बिजली फ्री मिलेगी,जो आज तक नही मिली। उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री ने राज्य जनता को निःशुल्क बिजली देने की बात कही जिससे सुनकर अच्छा लगा। लेकिन 24 घण्टे में मुख्यमंत्री ने कह दिया की ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उत्तराखंड के हर परिवार का दिल्ली से वास्ता है। दिल्ली में उत्तराखंड के जो लोग रहते है, वह उत्तराखंड के लोगो को बताते है जो काम दिल्ली में 70 सालों में नही हुए वह अब हो रहे है।उत्तराखंड के लोग अच्छी शिक्षा और अच्छे अस्पताल चाहते है। केजरीवाल ने कहा कि बिजली को लेकर 4 बाते कहना चाहता हूँ। केजरीवाल जो कहते है वह गारंटी है, अगले महीने फिर आऊंगा उत्तराखंड। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली फ्री हर परिवार को मुफ्त बिजली देंगे। दिल्ली में 200 यूनिट फ्री बिजली मिलती है, उत्तराखंड में 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।उत्तराखंड में लोगो को गलत बिल दिए जाते है, पुराने बिल माफ किये जायेंगे, 24 घंटे बिजली देंगे। उत्तराखंड के किसानों को भी निःशुल्क बिजली देंगे। उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद पहली कलम से 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। 24 घण्टे बिजली देने के लिए 3 से 4 साल चाहिए। 1200 करोड़ रुपये बिजली फ्री करने में आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!